हस्तशिल्प आस्था सामाजिक संस्थान हरिद्वार द्वारा कारगी चौक के निकट देहरादून में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है हस्तशिल्प प्रदर्शनी में प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले हस्तशिल्प द्वारा एंब्रॉयडरी कांच का सामान राजस्थानी जूती हैंड ब्लॉक प्रिंट आइटम कालीन लकड़ी क्रोकरी आइटम साल स्वेटर आदि के स्टाल लगाए गए प्रदर्शनी में आयोजित के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वीर सिंह पवार अध्यक्ष पहाड़ी महासभा एवं गणेश उनियाल स्थानीय सांसद नगर निगम देहरादून विशेष रूप से उपस्थित हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय द्वारा
भारत सरकार के सेवा केंद्र देहरादून से सहायक निदेशक श्री नलिन राय जी भी उपस्थित रहे पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष वीर सिंह पवार द्वारा हस्तियों का उत्साहवर्धन करने हेतु उनके द्वारा लगाए गए सभी स्टालों पर जाकर उनके द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की गई यहां पर काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए भीड़ जुटा रहे हैं रुड़की से आए रात कुमार ने बताया कि पनकी साल हिमाचली टोपी काफी लोग पसंद कर ले और यह हर साल लगाते आ रहे है इसमें मौजूद अर्चना cpशर्मा आदि