Homeउत्तराखंडइंटर स्कूल अंडर- 15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट

इंटर स्कूल अंडर- 15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट

द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस का जारी रहा विजयी अभियान
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के तत्वावधान में चल रहे इंटर स्कूल अंडर- 15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट मैजबान द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए पूरे अंक अर्जित किये।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड के तत्वावधान में आरंभ किये गये इंटर स्कूल अंडर-15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस ने प्रभावी जीत हासिल की। एचएसएनसी ने मैच जीतने के लिए अद्वितीय टीमवर्क का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मैच में द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस ने गुरूनानक एकेडमी की टीम को 33 रनों से पराजित किया। गुरूनानक एकेडमी की टीम ने पांच ओवर में सभी खिलाडियों के नुकसान पर 41 रन बनाये जबकि द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस की टीम ने 73 रन बनाये।
एक अन्य मैच सेंट थॉमस कालेज एवं एसजेए के बीच खेला गया और जिसमें सेंट थॉमस ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोडिनेटर सुभि थापा, फिजिकल ट्रेनर्स आयुष मित्तल, गौतम प्रधान सहित स्कूलों के प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments