राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत किसानों के आन्दोलन का समर्थन करते हुऐ आज संयुक्त ट्रेडयूनियनों द्वारा आज राजधानी देहरादून के गांधी पार्क पर विशाल धरने का आयोजन किया गया तथा पीएम के नाम 10सूत्रीय मांग प्रेषित किया ।
प्रमुख मांगों में सभी चार श्रम को वापस संहिताओं लेने ,तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने ,बिजली बिल 2020वापस लेने ,निजीकरण वापस लेने ,सभी गैर आयकर दाता परिवारों के खाते में 7500रूपये प्रतिमाह के हिसाब से हस्तांतरित करना ,सभी जरूरतमन्दों को 10किलो राशन प्रति व्यक्ति देने ,कम से कम700रूपये दैनिक मजदूरी के ,साथ 200दिन का काम मनरेगा के तहत कानूनी रूप से गारन्टी तथा इसका बिस्तर शहरों तक करना ,एन पी एस निरस्त करते हुऐ पुरानी पेंशन बहाली की जाऐ ,सभी को सामाजिक सुरक्षा दी जाऐ ,सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुविधा लागू हो ।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सीटू के प्रान्तीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ,एटक के प्रान्तीय उपाध्यक्ष समर भण्डारी ,महामंत्री अशोक शर्मा ,बीरेन्द्र सिंहनेगी ,एपी अमोली,नीरज भण्डारी , बीरेंद्र नेगी ,गगन कक्कड़ , इंटक के महामंत्री ,एस एस रजवार बैंक ,आंगनबाड़ी यूनियन चित्रा गुप्ता ,रजनी गुलेरिया,महेंद्र शर्मा भोजनमाता मोनिका ,एम आर से दीपक शर्मा, आनंद रमोला ,जीवन सिंह ,शैलेंद्र नेगेटिव सीटू अध्यक्ष कृष्ण, गुनियाल ,अनिलकुमार ,संजय थापा ,अनिल कनौजियाकोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल ,एटक के ईश्वर पाल सिंह ,कर्मचारी महासंघ के एस एस नेगी ,एस एफ आई के प्रान्तीय अध्यक्ष नितिन मलेठा ,अश्वनी त्यागी,मोहन थापली ,धनश्याम गुरूग ,अनन्त आकाश ,रामराज पाल , मीना वर्मा ,जी डी डंगवाल ,रधुवीर सिंह ,कार्यक्रम का संचालन सीटू के प्रान्तीय सचिव लेखराज ने किया ।ज्ञापन अपर तहसीलदार जसपाल सिंह राणा ने लिया ।