प्रदेश अध्य्क्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा इंतेज़ार हुसैन के निर्देशानुसार नवरात्रि एवं रमजान के पर्व पर दर्शनार्थियों, भक्तों,एवं दुआ करने वालो के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व कोरोना के प्रति बचाव एवं आमजन को जागरूक करने के लिए बाबा रहमत सय्यद जमालशाह रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह परेड ग्राउंड ,जीसस चर्च परेड ग्राउंड,श्री हनुमान मंदिर पटेल नगर,श्री भद्रकाली शक्ति पीठ ,मुक्ति द्वार लखी बाग पर मंदिर स्वच्छ्ता अभियान सैनिटाइजर का छिड़काव, मास्क वितरण,सफाई इत्यादि का कार्य किया गया