माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव गढ़ी कैंट देहरादून में हमारी पहचान रंगमंच के कलाकारों द्वारा ढोल दमाऊ मशकबीन और हुड़के की थाप के साथ पारंपरिक परिधानों में कुमाऊंनी खड़ी होली का प्रस्तुतीकरण किया गया।
मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी ने सभी होली होल्यारों को रंग लगाकर और माता वैष्णो देवी का अंग वस्त्र पहनाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने इस सुरक्षित और परंपरागत होली खेलने का आह्वान करते हुए कहां इस होली पर्व के माध्यम से लोगों के भीतर बैठा हुआ कोरोना फोबिया हो गया है वह समाप्त होगा साथ ही उन्होंने सरकार की गाइड लाइन का पालन करने का भी आह्वान किया।
शिव मन माहि बसे काशी,….. ब्रज में होली कैसे खेलूं सांवरिया के संग….जैसी सुमधुर होली गाकर हमारी पहचान रंगमंच के कलाकारों ने सभी को मंत्र मुग्ध किया।
इस अवसर पर डॉ मथुरा दत्त जोशी, बबिता साह लोहनी, मदन जोशी, कमल रजवार, गीता जोशी सहित काफी संख्या में होल्यार मौजूद रहे।
सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया, होली की शुभकामनाएं दी आलू के गुटके,पहाड़ी चटनी, का प्रसाद बंटा।