छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में हमारे जबाज़ 22 भारतीय सैनिक शहीद हुए उनकी शहादत को नमन करने के लिए आज महाकाल के दीवाने सामजिक संस्था एवं श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर सेवा दल द्वारा श्री पृथ्वीनाथ मंदिर प्रांगण देहरादून में एक श्रदांजलि सभा रख वीर शहीदों को मोमबत्ती दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमे प्रमुख रूप से दिगाम्बर भागवत गुरु,दिनेश पूरी, रजनीश यादव , संजय गर्ग, रोशन राणा, अंकुर जैन, दीपक जेठी, राहुल माटा,अनुराग अग्रवाल,दयाल चंद गुप्ता,अचल पुंडीर,नवीन गुप्ता ,विक्की गोयल,सुशील मित्तल,प्रवीण ठाकुर,उत्तराखंड पुलिस फैमिली वेलफेयर ट्रस्ट,शैलेन्द्र सिंघल, मनीष, प्रदीप,वंश,सुधीर जैन,आलोक जैन,उपस्थित रहे