24.2 C
Dehradun
Wednesday, October 4, 2023
Home उत्तराखंड श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु अर्जुन देव साहिब जी का शहीदी दिवस

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु अर्जुन देव साहिब जी का शहीदी दिवस

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया l

प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई चरणजीत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द “भनि मथुरा कछु भेदु नही गुरु अरजुनु परतख हरि” का गायन किया गुरु अर्जुन देव महाराज जी के शहीदी दिवस को समर्पित स्त्री सत्संग सभा गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने संगतों के साथ मिल कर सुखमणि साहिब जी के पाठ व शब्द”गुर अरजन विटहु कुरबाणी” का गायन किया,ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने कहा कि भट्ट साहिब जी गुरु साहिब जी को प्रभु का प्रत्क्षय रूप मानते है, गुरु जी ने 30 रागों में भाई चारा व प्रभु भक्ति का उपदेश देने वाली बाणी का उच्चारण किया,और अपने हक-सच की आवाज उठाते हुए गुरु अर्जुन देव जी ने प्रभु के हुक्म में रहते हुए आपनी शहादत दी।।

हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने सरबत के भले ‘व’ चल रही श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ की लड़ी की सम्पूर्णता की अरदास की।

मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया l इस अवसर पर एक महीना सुखमनी साहिब के पाठ करने पर सभी स्त्रियों को एवं काका नवजोत सिंह, पत्रकार मंगेश कुमार को गुरु घर से सिरोपा देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर एवं शीतल जल का प्रसाद ग्रहण किया,

इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन अध्यक्ष, सरदार गुलज़ार सिंह महासचिव, सरदार चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सरदार मंजीत सिंह, सतनाम सिंह जी,देवेन्द्र सिंह भसीन,गुरप्रीत सिंह जौली जी,सरदार हरचरण सिंह, अरविन्दर सिंह जी ,बीबी नरेंद्र कौर बीबी मनजीत कौर बीबी बलविंदर कौर बीबी रणजीत कौर बीबी जोगिंदर कौर बीबी बलजीत कौर आदि उपस्थित रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के होंगे ब्रांड एंबेसडर : मुख्यमंत्री धामी

*दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होगा 6वाँ विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी* *आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश...

अल्पसंख्यक विरोधी व युवा बेरोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आज देहरादून के गांधी पार्क मे भाजपा सरकार की दलित विरोधी, महिला विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी, अल्पसंख्यक...

ऐननडेल पब्लिक स्कूल की नंदिनी ने किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता

ऐननडेल पब्लिक स्कूल की नवी कक्षा की छात्रा ने खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता 38 किलो वेट पर किक बाक्सिगं में राज्य लेवल नैनीताल को...

राजेश रावत कालोनी में शहीद राजेश की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा करनपुर गोली काण्ड के शहीद राजेश रावत की शहादत पर रायपुर रोड़ पर राजेश रावत कालोनी में...

Recent Comments