मेयर सुनील उनियाल गामा ने पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पलटन बाजार में निर्माणाधीन छज्जों का अवलोकन किया, और निर्देश दिए कि तय सीमा के भीतर संपूर्ण पलटन बाजार क्षेत्र में तय मानकों के अनुसार स्थानों पर छज्जे को को स्थापित किया जाए। साथ ही खोदे गए स्थानों पर बिजली फिटिंग एवं अंडरग्राउंड केबल इन के कार्यों को भी शीघ्र अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा पलटन बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में नालों से जल निकासी कि किसी भी समस्या का सामना व्यापारी गुणों एवं अन्य लोगों को ना करना पड़े इस पर भी मेयर सुनील उनियाल समाज में स्मार्ट सिटी के उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यापारियों ने मेयर सुनील उनियाल गामा से भेंट कर लगातार होने वाले निरीक्षण ऊपर धन्यवाद दिया और पलटन बाजार की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया जिसके निपटारे हेतु मेयर सुनील उनियाल गामा ने मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।