उत्तराखंड मौसम विभाग में 16 और 17 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को जहां पर्वतीय गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। तो वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अंदेशा है। लिहाजा मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान के मुताबिक इन 2 दिनों में प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा।