सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में गढ़वाल राईफल्स पूर्व सैनिक एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी 24 दिसम्बर को आयोजित वाले वाले गढ़वाल राईफल्स पूर्व सैनिक श्रम संविदा स्वायत सहकारिता देहरादून के मिलन एवं सम्मान कार्यक्रम के तैयारियों के संबध में चर्चा की गयी।
दिसम्बर माह में होने वाले पूर्व सैनिकों के इस मिलन एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जशवंत ग्राउंड में किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही सेना के कई पूर्व वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने गढ़वाल राइफल्स के पाधिकारियों को एक सम्पर्क टीम बनाकर कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने की बात कही। मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के सम्मान ओर उनके कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर कैप्टन धनीराम नैनवाल, कैप्टन मदन सिंह गडिया, कैप्टन अमर सिंह गुसाईं, कैप्टन धन सिंह रावत, गुलाब सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, सत्येंद्र सिंह नेगी सहित कई लोग उपस्थित रहे।