देहरादून,05 सितंबर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज अधिकारियों के साथ देहरादून के ग्राम पंचायत कांडली के मसंदावाला पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए क्षेत्र में बरसात के पानी से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए ताकि निकट भविष्य काल में बरसात के पानी से आम जनमानस को मुसीबतों का सामना न करना पड़े। मंत्री जोशी ने मसंदावाला में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसने से रोकने के लिए अधिकारियों को पाईप लाईन बिछाकर बरसात के पानी की निकासी के समाधान के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने मसंदावाला में टोंस नदी से हो रहे कटाव को देखते हुए सुरक्षा दीवार लगाने के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को क्षेत्र में सड़क की मरम्मत के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर डी॰एफ़॰ओ॰ निशितमणि त्रिपाठी, तहसीलदार सोहन रांगड, ईई डीसी नौटियाल, ग्राम प्रधान लब कुमार तमांग, गिरीश उनियाल, नवीन उनियाल, नैन सिंह पंवार, तेज बहादुर खत्री आदि उपस्थित रहे।