कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के हाथीबड़कला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। मंत्री ने बताया कि सोमवार को इस सेंटर में 70 लोगों को कोवैक्सीन लगायी गयी। उन्होनें कहा कि स्थानीय पार्षद भूपेन्द्र कठैत वैक्सीन लगाने के लिए लगातार लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान काबीना मंत्री ने नर्सिंग स्टाफ एवं वैक्सीन लगाने आये लोगों को जूस वितरित किया।
इस अवसर पर पार्षद भूपेन्द्र कठैत, जगमोहन पोखरियाल, गोविन्द सिंह, एसएस बिष्ट आदि उपस्थित रहे।