Homeउत्तराखंडपूनम देवी के घर पहुंचे मंत्री गणेश जोशी, आगजनी पीड़िता को दिलाया...

पूनम देवी के घर पहुंचे मंत्री गणेश जोशी, आगजनी पीड़िता को दिलाया राहत का भरोसा

देहरादून: शॉर्ट सर्किट से पूनम देवी के घर में लगी आग, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षण
देहरादून, 31 जुलाई:
राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार प्रातः न्यू कैंट रोड, हाथीबड़कला क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस के पास 10बी आवास पर पहुंचकर आगजनी की घटना का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर घटना के कारणों और क्षति की जानकारी ली।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण पूनम देवी के घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के समय पूनम देवी अपने बच्चों के साथ राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए गई हुई थीं।

🔹 मंत्री ने दिया हरसंभव सहायता का आश्वासन
मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए समय पर सतर्कता और सुरक्षा उपाय आवश्यक हैं।

🔹 जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद भूपेंद्र कठैत, मोहन बहुगुणा, रमेश प्रधान समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे और उन्होंने मंत्री को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments