उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री के बीच राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौहरीमाफी के गंगा लहरी में स्थापित राजकीय उद्यान में प्रदर्शनी केंद्र स्थापित किए जाने के संबंध में पत्र सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने कृषि मंत्री से कहा कि गंगा लहरी में स्थापित राजकीय उद्यान में प्रदर्शनी केन्द्र स्थापित होने से कृषकों को बागवानी से जुड़ी नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी एवं बागवानी कर लाभ अर्जित होगा।
इस अवसर पर अग्रवाल ने विगत दिनों ओलावृष्टि होने से कृषकों की कृषि में होने वाली हानि के लिए मुआवजा दिलाने संबंधित विषय पर भी कृषि मंत्री से वार्ता की। वही इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हालातों पर चर्चा की गई एवं इसके रोकथाम संबंधी प्रयासों के बारे में भी बातचीत की गई।