गौडिया मठ नंबर 187 डी एल रोड द्वारा नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया यह नगर संकीर्तन गौडिया मठ के तत्वाधान लॉर्डवेंकटेश्वर से प्रारंभ होकर गांधी पार्क घंटाघर पलटन बाजार धमावाला होते हुए गीता भवन में विश्राम हुआ जिसके अंतर्गत कई संत महात्माओं ने और ग्रस्थ
भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और हरे कृष्ण महामंत्र और भक्ति का गीतों से पूरे वातावरण को भक्ति में बना दिया इस अवसर पर श्री चैतन्य गौडिया मठ के वर्तमान आचार्य त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति विचार जितेंद्र महाराज परमार्थी महाराज महावीर महाराज भक्ति प्रसन्न
त्यागी महाराज निरी महाराज साधु महाराज राम प्रभु गौर गोपाल प्रभु त्रिदंडी
स्वामी भक्ति विलास महाराज भारती महाराज दामोदर महाराज 90 वर्षीय मदन प्रभु महाराज भक्ति वेदांत स्वामी महाराज इत्यादि बड़ी संख्या में पूरे हिंदुस्तान से आए हुए संत समाज उपस्थित थे साथ ही साथ बहुत बड़ी संख्या में ग्रस्त भक्तों ने में भाग लिया जिसमें सबसे पहले तो यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि इसमें मां मेयर श्री सुनील उनियाल गाना जी देहरादून महानगर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी श्री ऊमा नरेश
तिवारी जी दिनेश शर्मा जी और बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें भाग लिया विद्यालय सबसे सबसे बड़ी उपलब्धि श्री परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के छात्रों ने भी इसमें बड़ी संख्या में भाग लिया साथ ही चैतन्य गौडिया नामहट केंद्र श्री जग्गन नाथ मंदिर नया गांव हाथीबरकला से मुख्य संरक्षक हयग्रीव दास रविंद्र प्रधान वृंदावन दास भी उपस्थित थे
गौडिया मठ नंबर 187 डी एल रोड द्वारा नगर संकीर्तन का आयोजन
