8.2 C
Dehradun
Sunday, December 8, 2024


Homeउत्तराखंडक्रिकेट टूर्नामेंट, वॉलीबॉल एवं कबड्डी के टूर्नामेंट आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभाओं को...

क्रिकेट टूर्नामेंट, वॉलीबॉल एवं कबड्डी के टूर्नामेंट आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने की जरूरत





ऋषिकेश 26 फरवरी l खदरी यूथ क्लब द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, खदरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी विजय हुई दून स्टार टीम को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल एवं विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रत्येक खिलाड़ी को 2500 रुपये जबकि उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 2000 रुपये एवं खदरी यूथ क्लब को 10 हज़ार रुपये एवं युवा मंगल दल संगठन को ₹10 हज़ार रुपये देने की घोषणा की l
खदरी इंटर कॉलेज के प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता उन प्रतिभाओं को तराशने की हैl


उन्होंने कहा है कि खेल के क्षेत्र में नवोदित प्रतिभाओं को उभारने के लिए छोटे-छोटे स्थानों पर क्रिकेट टूर्नामेंट, वॉलीबॉल एवं कबड्डी के टूर्नामेंट आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने की जरूरत है l
अग्रवाल ने विजयी टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि खेल प्रतियोगिताओं में खेल की भावनाओं पर आधारित खेलना ही विजय हैl
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, स्थानीय प्रधान संगीता थपलियाल, महामंत्री रवि शर्मा, मणिराम रयाल, मुनेश रावत, महिला मंगल दल की अध्यक्षा मधु पोखरियाल, मोहन सिंह रावत, गौतम राणा, मीना कुकरेती, कार्यक्रम संयोजक शशांक मुंदोली, आशीष राणाकोटी, ऋषभ देशवाल, मनोज चौहान आदि लोग उपस्थित थे।क्रिकेट पारितोषिक वितरण का संचालन टेक सिंह राणा ने किया l





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments