धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने अपने कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों, लोकनिर्माण के अधिकारियों और दून टी स्टेट कम्पनी के अधिकारियों के साथ बैठक की.विधायक ने अधिकारियों से कहा इस संपर्क मार्ग का स्थायी समाधान निकाल कर जनता को संपर्क मार्ग का लाभ दे. और राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि टी स्टेट में कितनी भूमि राजस्व विभाग की हैं इसका पता करे ताकि सड़क की चौड़ाई 30 फिट की जा सके. विधायक ने अधिकारियों को बताया कि शासन ने इस संपर्क मार्ग के लिये 2 करोड़ रुपए स्वीकृति प्रदान कर रखी है. संपर्क मार्ग का पेच वर्क तुरंत किया जाये जिससे क्षेत्रवासियों को आने जाने में परेशानी न हो. इस बैठक में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय नेता रतन सिंह चौहान उप जिला अधिकारी श्री हरि गिरी, तहसीलदार विवेक राजौरी, सहायक अभियंता दीप चंद नवानी टी स्टेट कंपनी के निदेशक डी के सिह, मेनेजर नीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष जगदीश भदरी, मंडल उपाध्यक्ष वासु देव जखमोला, राहुल चौहान आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.