छठ पर्व पर प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने की काली मंदिर में साथियों साथ पूजा , अस्तांचल सूर्य पर चढ़ाया अर्क
सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों के लिए की सामूहिक प्रार्थना
छठ पूजन का पर्व अब वैश्विक पर्व हो चला है-धस्माना
देहरादून : छठ पर्व के अवसर पर आज वसंत विहार चाय बागान स्थित काली मंदिर प्रांगण में हज़ारों लोगों के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की व अस्तांचल सूर्य उपासना कर सूर्य को अर्क समर्पित किया व उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में पिछले आठ दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए सामूहिक प्रार्थना की।
इस अवसर पर उनके द्वारा विगत 15 वर्षों से जारी प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें श्रद्धालुओं को फल प्रसाद वितरित किया गया ।
पूजा अर्चना में शामिल पूर्वांचल के लोगों को बधाई देते हुए श्री धस्माना ने कहा कि त्रेता युग में भगवान राम व माता सीता ने राम राज्य की स्थापना के लिए कार्तिक मास की षष्टि को व्रत रखा था , उन्होंने कहा कि द्वापर युग में द्रौपदी ने अपने पति के स्वास्थ्य के लिए व खोए हुए राजपाठ को पुनः प्राप्त करने के लिए छठी मैय्या का व्रत रखा और सूर्य उपासना की जिससे पांडवों ने अपना खोया हुआ राज पाठ पुनः प्राप्त किया। श्री धस्माना ने कहा कि युगों युगों से चली आ रही छठ पूजन की प्रथा अब पूर्वांचल से निकल कर पूरे भारत व पूरे विश्व में फैल कर वैश्विक हो गयी है और पूरी दुनिया में फैले पूर्वांचल के लोग इस त्यौहार के ब्रांड अम्बैसेडर बन गए हैं । उन्होंने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड में बिहार व पूर्वी उत्तरप्रदेश व झारखंड के श्रमिकों का राज्य के निर्माण व विकास में महत्वपूर्ण योगदान है व राज्य में बिल्डिंग निर्माण हो या सड़क निर्माण , फैक्ट्री बननी हो या खेती बाड़ी का काम, सब क्षेत्रों में पूर्वांचल के भाई बहनों का महत्वपूर्ण योगदान है और देहरादून, उधम सिंह नगर व हरिद्वार सहित राज्य के सभी शहरों में जब छठ पूजा होती है तब ऐसा लगता है जैसे हम पूर्वांचल में ही हों।
श्री धस्माना ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत भी अनेकता में एकता का सिद्धांत है जिसमें हम सब मिल जुल कर एक दूसरे के तीज त्यौहारों को मनाते हैं।
इस अवसर पर देश के सुविख्यात साहित्यकार व कवि डॉक्टर बुद्धिनाथ मिश्र , पुरवा सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सुभाष झा, महनागर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, कांग्रेस नेत्री श्रीमती सोनिया आनंद रावत, नगर निगम पार्षद मुकीम अहमद, पूर्व पार्षद व महनागर उपाध्यक्ष राजेश पुंडीर, महनागर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, महनागर महामंत्री प्रवीण कश्यप , अवधेश कथीरिया, सुभान अली, इकराम, अनिता दास, संजय कटारिया, मुजम्मिल आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।