देहरादून – समर वैली स्कूल के निदेशक डॉ अशोक वासु और सन वैली स्कूल की निदेशक श्रीमती पवन वासु के संरक्षण में स्कूल परिसर में एक कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के एक हिस्से के रूप में, प्रबंधन ने कर्मचारियों के स्वयंसेवी सदस्यों और उनके जीवनसाथी के लिए वैक्सीन की खरीद की और सभी COVID संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उन्हें जबरन दिया गया। स्कूल ने उनके लिए टीके का खर्च वहन किया। इस शिविर के दौरान बड़ी संख्या में स्कूल स्टाफ के आश्रित सदस्यों और कॉलोनी के अन्य लोगों को भी टीका लगाया गया।
इस शिविर में कुल 99 लोगों को (18+ श्रेणी में 87 लोग और 45+ श्रेणी में 12 लोग) जाब दिया गया था। स्कूल प्रबंधन की इस पहल से स्टाफ के सदस्य बहुत खुश दिखे और उपलब्धता के रूप में राहत महसूस की। उनमें से अधिकांश के लिए टीका एक समस्या थी जो इसके लिए जाने का इरादा रखते हैं।