रायपुर ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष राहुल पंवार के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सूरत सिंह नेगी ने कहा कि महंगाई से आम जन त्रस्त है महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है ।
कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि जनता से झूठे वायदे कर के सत्ता में आई भाजपा आज जन हित के हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुई है ।सत्ता में आई भाजपा लगातार पेट्रोल – डीजल व घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है ।आर्थिक तंगी से जूझ रही प्रदेश की जनता पर मंहगाई के चाबुक से प्रहार किया जा रहा है ।
रायपुर ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल पवार ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के प्रदर्शन को लेकर अब कांग्रेस क्षेत्र में भी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर महंगाई का विरोध को लेकर केंद्र सरकार का विरोध करेंगे ।उन्होंने कहा कि महंगाई तब तक जनता पर भारी पड़ेगा।
पदयात्रा कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष मुकेश रेगमी महानगर महामंत्री रिपुदमन युवा गढ़वाल मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह भंडारी, प्रदेश सचिव परिनीता डोभाल बडोनी, प्रदेश सचिव प्रवीण त्यागी (भाई),
जिला महामंत्री रघुवीर सिंह राणा, आनंद सिंह रावत, द्वारा ग्राम इकाई अध्यक्ष सुरेश सेंदरी, युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक तुषार पाल, युवा कांग्रेस महानगर महासचिव मयंक पाल, कांग्रेस विष्णु चौहान, ममता चौहान, पूजा प्रधान , बलवीर सिंह, सुनीलप्रिजवान,कृष्णा बिष्ट,आदित्य रौथान, अर्जुन लिंगवाल,कृष्णा गुसाईं समेत कई युवा कांग्रेस के साथी मौजूद रहे.।