देहरादून ! विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौडाई ने प्रातः 10:00 बजे सात बसों को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया l 50 छात्राओं एवं 2 शिक्षकाओ की एक टीम आईआईटी रुड़की वह 300 छात्राओं एवं 12 शिक्षकाओ की एक टीम विज्ञान धाम झांझरा शैक्षिक भ्रमण के लिए पहुंची l आईआईटी रुड़की में सात विभागों के अवलोकन और ज्ञानार्जन की अनुमति मिली। छात्राओं ने प्रोफेसर टीना पुजारा के निर्देशन में उनके रिसर्च स्कॉलर्स की मदद से संपूर्ण विभागों का अवलोकन किया।
छात्राओं ने पूर्ण रुचि के साथ इस विभाग का ज्ञानार्जन किया बस रुड़की से सांय 4:00 बजे चली व सांय 6:30 बजे देहरादून पहुंची l
दूसरी टीम 300 छात्राओं वह 12 शिक्षिकाओं के माध्यम से विज्ञान धाम 11:00 बजे पहुंचे सर्वप्रथम छात्राओं ने दाहिनी तरफ डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के मॉडल देखें इसके बाद बाई तरफ विभिन्न भारतीय वैज्ञानिकों के पुतले देख छात्राओं ने वैज्ञानिक सिद्धांतों को सिद्ध करने वाले अनोखे झूलों का आनंद लिया इसके पश्चात विभागीय कर्मचारियों द्वारा छात्राओं को अनेक टोलियों में बांटा गया इन छात्राओं तारामंडल के दर्शन किया l मनोरंजक तरीके से रोमांचित करने वाले जादू सिद्धांतों से छात्राओं को अवगत कराया गया जैसे जादुई कुआं, भंवर ,हथेली में छेद, गेंद को उड़ाना, बवंडर, ग्रहों की चाल इत्यादि lविज्ञान धाम के संरक्षक अधिकारी द्वारा हिमालय की उत्पत्ति का इतिहास वह अब तक की घटित विभिन्न घटनाओं के बारे में अवगत कराया गया lइसके पश्चात छात्राओं को मंगल की यात्रा, अंतरिक्ष उपनिवेश एवं अंतरिक्ष पर्यटक आभासी प्रभाव मैटेरियल्स, न्यूक्लियर पावर जेनरेशन आदि के बारे में जानकारी दी गईl छात्राओं ने इन जानकारी को अपनी डायरी में उत्साह पूर्वक नोट किया सांय 4:00 बजे सभी ने विद्यालय की ओर प्रस्थान किया विद्यालय की 12 शिक्षिकाओं के संरक्षण में यह भ्रमण पूर्ण हुआl
शैक्षिक भ्रमण समस्त छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहाl