प्राउड पहाड़ी सोसाइटी द्वारा लगातार पिछले 2 महीनों से कोरोना हेल्पिंग हैंड्स कैंपेन के तहत लोगो की मदद की जा रही हैं , जिसमें प्लाज़्मा डोनेशन,ब्लड डोनेट,कोविड हेल्पलाइन,मेडिकल किट,सैनिटाइजर,मास्क,ऑक्सिमिटर,थर्मामीटर,ग्लव्स,ज़रूरतमन्दो तक समान पहुँचाने औऱ गाँव गाँव मे लोगो को हेल्पिंग हैंड्स किट देने औऱ उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं,जिसमें प्राउड पहाड़ी सोसाइटी की पूरी टीम अपने अपने स्तर पर औऱ लोगों के सहयोग से ज़रूरत का सामान पहुँचा रही हैं ।विगत 2 महीनों में fundraising पूरी टीम द्वारा औऱ लोगों के सहयोग से यह सभी सामग्री गाँव तक पहुँच रही हैं ।Helping Hands fundaraising में *रौली अग्रवाल मैम* द्वारा सहयोग किया गया जिस से *धारकोट ,थानों ,रुद्रप्रयाग,घनसाली,नंदगांव,प्रतापनगर* के गाँव में जरूरतमन्दों तक हेल्पिंग हैंड्स किट का सामान वक़्त पर पहुँच पाया
51 मेडिकल किट *dr . Rajgeeta Sharma* द्वारा दी गयी , 40 मेडिकल किट नवीन उतरेजा * द्वारा सहयोग किया गया जो *घनसाली,नंदगांव,प्रतापनगर* के गाँव में जरूरतमन्दों तक पहुँचायी औऱ बाँटी जा रही हैं ।
इन सभी सामान को बॉटने की ज़िम्मेदारी प्राउड पहाड़ी सोसाइटी के कोऑर्डिनेटर ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर गाँव मे जरूरतमंद लोगो को दे रहे हैं।
अभी तक इन सभी जगह संस्था द्वारा मदद पहुँचायी गयी हैं
*देहरादून*
1.धारकोट__हिमानी तिवारी जी
2.थानों ___ शमसाद जी
*टिहरी गढ़वाल*
1.नैलचमी गाँव,घनसाली__प्रकाश गुसाईं जी
2.नंदगाँव,टिहरी गढ़वाल” गौरव बिष्ट जी
3. लिखवार गाँव, प्रतापनगर” अम्बिका पैन्यूली जी
*रुद्रप्रयाग.*
1. रुद्रप्रयाग। __अंकित उचोली जी
सहयोग करता
*पंकज नेगी,रविन्द्र बिष्ट,आशीष,पूजा बिष्ट,अम्बिका पैन्यूली,जय पर्या, ओम प्रकाश सेमवाल ,मनीषा परमार,पूजा खम्पा,ज्योति सिंह राठौर,संजय चौधरी,गौरी सूरी,प्रवेश पैन्यूली,उषा नेगी,परमजीत सिंह,श्रेया पंवार,नेहा सिलवाल, भावना मेहरा हृदयेश शाही,अनुज रमोला*
विशेष आभार *डॉ राजगीत शर्मा डायरेक्टर फ्री स्माइल फाउंडेशन, नवीन उतरेजा ,रौली अग्रवाल मैम,,रानू बिष्ट मैम,प्रवीण भट्ट ,जयदीप सकलानी , डॉ शैलेन्द्र कौशिक * आप सभी प्राउड पहाड़ी सोसाइटी आभार औऱ धन्यवाद व्यक्त करती हैं।
अभी चमोली,टिहरी,उत्तराकाशी औऱ अन्य जिलों के लिए आप सभी मदद को आगे आए औऱ सहयोग करे।
- प्राउड पहाड़ी सोसाइटी प्रबंधक देवेंद्र सिंह बिष्ट, स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रकाश नेगी बाला के तत्वाधान में किया जा रहा हैं ,जिस्मे टिहरी जिले को गौरव बिष्ट औऱ विनोद बगयाल कोआर्डिनेट कर रहे हैं। साथी कोविड-19 हेल्पिंग हैंड्स टीम नेहा सिलवाल,मनीषा परमार,राहुल राणा,सुंदर धामी,रवीना नेगी,हिमानी तिवारी,वंदना,अंकिता रावत,नेहा ठाकुर,लुसुन टोडरिया जी।के साथ कोर टीम अपने अपने स्तर पर एक साथ मिलकर काम कर रही हैं।