रामगढ़िया सभा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के प्रति समर्पित संस्था है जिसके तत्वावधान में श्री गुरु अरजन देव जी के शहीदी पर्व के संबंध में रामगढ़िया भवन, पटेल नगर के बाहर शीतल पेय ऐप्पी, माज़ा एवं मिनरल वॉटर राहगीरों को वितरित किया गया ताकि इस मौसम में अपनी प्यास बुझा सकेंl
सभा के अध्यक्ष स. सुरजीत सिंह ने कहा संस्था सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़- चढ़ कर भाग लेती है प्रति वर्ष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, जस्सा सिंह रामगढ़िया, बाबा विश्वकर्मा दिवस, गुरु अरजन देव जी के शहीदी दिवस पर शीतल जल की सेवा एवं निर्धन कन्याओं की शादी में सहयोग करना आदि शामिल हैं l
सचिव सेवा सिंह मठारु ने कहा कि गत सप्ताह कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के कारण बेरोजगारों ,मजदूरों एवं जरूरतमंदों को करीब एक हज़ार राशन किट, मास्क, स्टीम इन्हेलर, विटामिन टेबलेट्स आदि वितरित की, प्रति वर्ष सर्वे चौक पर लगने वाली शीतल जल की छब्बील इस वर्ष रामगढ़िया भवन के बाहर लगाई गई है क्योंकि इस वर्ष शहीदी पर्व सूक्ष्म रूप में ही मनाये जा रहें हैंl
इस अवसर पर सेवा करने वालों में प्रधान सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कुंदी, गुरदीप सिंह माना, मनजीत सिंह, हरबंस सिंह, राजिंदर सिंह राजा, करतार सिंह, दिलबाग़ सिंह, मनजीत सिंह हुंजन, गुरमीत सिंह भमरा, सुरेंदर सिंह, सोहन सिंह, लक्खा सिंह, गुरमीत सिंह मीता, सुरेंदर सिंह, सोहन सिंह, गुरदीप कौर, ईश्वर सिंह,बलदेव सिंह, सुविन्द्र सिंह,सुरिंदर सिंह आदि शामिल थे l