Homeउत्तराखंडसमाजवादी पार्टी का बेहताशा बढती महगॉई के कारण भाजपा सरकार के खिलाफ...
spot_img

समाजवादी पार्टी का बेहताशा बढती महगॉई के कारण भाजपा सरकार के खिलाफ उपवास

भाजपा सरकार मे बढती महगॉई के विरोध मे समाजवादी पार्टी देहरादून के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलफाम अली की अगुवाई मे सपा कार्यकर्ताओ ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये भाजपा सरकार के विरूद्ध उपवास किया,
सपा कार्यकर्ता शिमला रोड मेहूवॉला माफी कार्यालय मे भाजपा सरकार मे बढती बेहताशा महगॉई के विरोध मे उपवास पर बैठे,
उपवास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलफाम अली ने कहॉ है कि भाजपा सरकार मे बढती महगॉई के कारण आदमी का जीना मुहाल हो गया है, कोविड के कारण लगे लॉकडाउन मे करोडो लोगो की नौकरीया चली गयी है, दुकाने बन्द होने के कारण व्यापारी भी भुखमरी के कगार पर है, आम आदमी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, जो लोग कोरोना से बच गये हैं, वह भाजपा सरकार दुवारा बढाई गयी महगॉई के कारण भुखे मर जायेगे
अली ने कहॉ कि जब 2014 मे भाजपा की मोदी सरकार सत्ता मे आई तो उस वक्त पेट्रोल के दाम 63 रुपये /लीटर और आज पेट्रोल के दाम 100रूपये/ लीटर पहुच गये है, 2014मे डीजल का रेट 52=रूपये/लीटर था और आज 90=रूपये /लीटर पहुच गया है, इसी प्रकार रसोई गैस के रेट 2014 मे 433=रूपये/सिलैन्डर था और आज रसोई गैस के दाम 866 रूपये प्रति सिलेंडर पहुच गये है , इसी प्रकार भवन निर्माण सामग्री के दाम भी दो गुणे से ज्यादा हो गये है, सरीया पहले 3500रूपये / कुन्तल था और आज 6500 रूपये/कुन्तल हो गया है, पीवीसी चार इन्च का पाईप 35 रूपये से बढकर 70 रूपये / फुट हो गया है अर्थात डीजल के रेट बढने से सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढते है, अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता मे आने वाली भाजपा की मोदी सरकार मे लोगो के बुरे दिन आ गये है, अब देश की जनता मोदी सरकार को बर्खास्त नही करेगी और भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments