28.2 C
Dehradun
Wednesday, October 4, 2023
Home उत्तराखंड द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ने आज...

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ने आज प्रात: पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मद्महेश्वर हेतु प्रस्थान किया।

•श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 मई को खुलेंगे।

 

उखीमठ / रूद्रप्रयाग 20 मई।

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 मई सोमवार को विधि-विधान से खोले जायेंगे इसके लिए श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने तैयारियां पूरी की हैं। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्री मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने की तैयारियों हेतु अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।

कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होने के अंतर्गत श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली बीते कल शुक्रवार 19 मई को पूजा अर्चना तथा नये अनाज का भोग लगने के बाद विधि-विधान से पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित हुई थी।

आज प्रात: उत्सव डोली श्री मद्महेश्वर धाम के लिए प्रस्थान होने के अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में पुजारी बागेश लिंग ने पूजा अर्चना संपन्न की।

आज प्रात: 7.30 बजे द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ने अन्य देवडोलियों के साथ श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मद्महेश्वर धाम प्रस्थान किया‌ है। विभिन्न स्थानों पर भक्तों को दर्शन देते हुए प्रथम पड़ाव रांसी पहुंचेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह के मद्महेश्वर यात्रा की तैयारियों के आदेश के बाद मंदिर समिति का अग्रिम दल श्री मद्महेश्वर मंदिर यात्रा तैयारियों में जुटा हुआ है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज श्री मद्महेश्वर जी की डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रथम पड़ाव श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी।

21 मई रविवार को बाबा की उत्सव डोली गोंडार गांव प्रवास हेतु पहुंचेगी। 22 मई प्रात: गोंडार से उत्सव डोली श्री मद्महेश्वर पहुंचेगी तथा पूर्वाह्न को श्री मद्महेश्वर जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के होंगे ब्रांड एंबेसडर : मुख्यमंत्री धामी

*दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होगा 6वाँ विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी* *आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश...

अल्पसंख्यक विरोधी व युवा बेरोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आज देहरादून के गांधी पार्क मे भाजपा सरकार की दलित विरोधी, महिला विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी, अल्पसंख्यक...

ऐननडेल पब्लिक स्कूल की नंदिनी ने किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता

ऐननडेल पब्लिक स्कूल की नवी कक्षा की छात्रा ने खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता 38 किलो वेट पर किक बाक्सिगं में राज्य लेवल नैनीताल को...

राजेश रावत कालोनी में शहीद राजेश की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा करनपुर गोली काण्ड के शहीद राजेश रावत की शहादत पर रायपुर रोड़ पर राजेश रावत कालोनी में...

Recent Comments