Homeउत्तराखंडप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने 86 वर्षीय शांति देवी...

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने 86 वर्षीय शांति देवी को घर जा कर किया सम्मानित

वरिष्ठ नागरिक देश के लिए अनुभवों का खजाना हैं सूर्यकांत धस्माना

देहरादून : वरिष्ठ नागरिक देश की ऐसी पूंजी हैं जिनके अनुभवों के खजाने को अकूत धन खर्च कर के भी प्राप्त नहीं किया जा सकता इसलिए उनका सम्मान करना व उनकी सेवा करना युवा पीढ़ी का दायित्व है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर करणपुर क्षेत्र में निवास करने वाली 86 वर्षीय श्रीमति शांति देवी कन्नौजिया को उनके घर पहुंच कर सम्मानित करने के पश्चात उनके परिजनों से बातचीत में विचार साझा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के हर व्यक्ति को यह सोचना चाहिए कि उनसे पहले कि पीढ़ी के पास जो जीवन के अनुभव हैं वो अनमोल हैं और उनके अनुभवों का लाभ तभी मिल सकता है जब हम उनका सम्मान करें और उनकी सेवा करें। श्री धस्माना ने श्रीमती शांति देवी को शाल पहनाकर व साड़ी भेंट कर सम्मानित किया और उनके चरण छू कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में परिवार के सभी सदस्यों के बारे में कुशलसेम पूछी तथा उनसे काफी देर तक पुराने किस्से व अनुभव सुने। इस अवसर पर श्रीमति शांति देवी के सुपुत्र अशोक कन्नौजिया, राजकुमार, बलराम , उनकी सुपुत्रियां व पुत्रवधू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments