आज प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक झंडा रोहण के अवसर पर भा०ज०पा युवा मोर्चा देहरादून महानगर के सह सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमान तरुण जैन जी ने समस्त देहरादून वासियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए झंडा रोहण एवं लगने वाले मेले पर प्रकाश डाला यह इस क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय मेलो में से एक है (हालाकि इस बार कोविड को देखते हुए मेला का समापन 2 दिन में ही किया जा रहा हैं ) जो हिन्दू, सिख और मुस्लिम संस्कृति को प्रदर्शित करता है और स्पष्ट रूप से बहुसंख्यक प्रकृति का प्रतीक है। वार्षिक झण्डा मेला गुरू रामराय जी जो दून घाटी में सातवें सिख गुरू हर राय के सबसे बडे़ बेटे के आने से शुरू हुआ है। यह चैत्र माह की पंचमी से (होली से 5 दिन बाद) शुरू होता है, यह गुरू रामराय जी का जन्मदिन है। यह सम्वत् 1733 (1676 ई0) की चैत्र वदी की पंचमी को दून में उनके आगमन से है।.