रुद्रपुर 14 जून, एसओजी ने किच्छा रोड शुक्ल फार्म के पास तीनपानी स्थित एक गोदाम से 30 लाख रुपए कीमत की 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। साथ ही शराब के इस अवैध धंधे में लिप्त शराब तस्कर मुरादाबाद निवासी युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एसओजी प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि किच्छा रोड, शुक्ला फार्म के सामने एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का स्टॉक किया गया है। सूचना पर एसओजी प्रभारी कमलेश भटट के नेतृत्व में टीम ने गोदाम में छापा मारा तो इस दौरान एसओजी को गोदाम के भीतर 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद हुई। इसके बाद जब दुकान स्वामी जगबीर सिंह नेगी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ट्रांजिट कैंप, तीनपानी से पूछताछ की गई तो उससे पता चला कि दुकान उन्होंने वर्ष, 2017-18 में जिला मुरादाबाद, थाना भगतपुर, कुकुर झुंडी और हाल काशीपुर, सुभाष नगर निवासी शिवांक चौधरी उर्फ डब्बू पुत्र नरेश सिंह को किराए में दी थी। जिसके एवज में उसे हर माह 9 हजार रुपये किराया देता था जगबीर सिंह नेगी बताया कि दिसंबर 2018 के बाद शिवांक चौधरी ने गोदाम से न तो शराब हटाई और न ही उसे किराया ही दिया था। वह हर सप्ताह गुपचुप तरीके से आकर गोदाम से 10 पेटी ले जाता था। किराया मांगने पर आनाकानी करता था। यह पता चलने के बाद एसओजी ने आरोपी शिवांक चौधरी उर्फ डब्बू की तलाश शुरू कर दी। सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर जाफरपुर तिराहा, काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शिवांक ने बताया कि वह शराब को धीरे धीरे अपने वाहनों में ले जाता था और लोगों को सप्लाई करता था पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है।