- देहरादून। एसटीएफ देहरादून ने अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी वैभव गुप्ता सूद खान से पूछताछ की जा रही है । डीआईजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में आरोपी अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे. ये लोग अमेरिका में रहने वाले लोगों के कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य डिवाइस की सर्विस करने के नाम पर ठगी करते थे.इसके बाद लैपटॉप, कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से उनके डाटा को चुरा लेते थे. फिर डिवाइस की मरम्मत के नाम पर 100 से लेकर $900 रुपये ऐंठ लिया करते थे.दोनों आरोपी वैभव गुप्ता और सूद खान सॉफ्टवेयर कंपनियों के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उनसे बात करते थे.