रेस कोर्स ऑफिसर कॉलोनी मे देवेंद्र दत्त पेनोली की पुण्यतिथि पर. आचार्य पंडित सुभाष जोशी के मुखारविंद द्वारा कथा प्रवचन श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ तथा पारायण का आयोजन के. तृतीय दिवस पर आज की कथा के प्रसंग में राजा परीक्षित ने सुखदेव से विशेष प्रशन किये उन प्रश्नों के उत्तर में सुखदेव ने कथा प्रारंभ की तो उन्होंने सती प्रसंग, अनुसुइया प्रसंग,कपिल देव भगवान का प्रसगं, सुनाया इन प्रसंगों को सुना कर संसार को भागवत की महत्वता को बताया, कि इससे बड़ा कल्याणकारी ग्रंथ कोई नहीं है,
और भागवत मे समाज और लोकहित के लिए उत्तर दिये गये है, जो कि अब तक समाज कल्याण करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. कथा के पुर्व और अंत में आचार्य सुभाष जोशी द्वारा, आए हुए सभी श्रोता गणों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पालन करने के निर्देश दिए और उन सभी चीजों से दूर रहने के लिए भी कहा जो पर्यावरण को दूषित करते हैं. कथा श्रवण के लिए श्रीमती छोटी देवी, रमेश चंद्र पैनोली , दिनेश चंद्र पैनोली, हिमांशु , अभिनव, और समस्त परिवार और इस मित्रगण मौजूद रहे