डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में जिले में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के पहले लीग मैच A3 स्पोर्ट्स और तनुष क्रिकेट एकेडमी के मध्य DIMS क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। A3 स्पोर्ट्स ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए A3 स्पोर्ट्स ने 38 ओवरों में सभी विकेट खोकर 197 रन बनाएं। जिसमें शौकीन ख़ान ने 67 रन, शिवम् गौर ने 24 तथा राजेश मौर्या ने 22 रनों का योगदान दिया। तनुष क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में हर्षवर्धन सिंह ने 3 विकेट और जोंटी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तनुष क्रिकेट एकेडमी ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर जीत हासिल करी जिसमें उत्कर्ष पांडेय ने 94 रन और उदय शंकर ने नाबाद 74 रनो का योगदान किया। A3 स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी में सूरज आर्य ने 1 विकेट और विनायक ने 1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच तनुष क्रिकेट एकेडमी ने 8 विकेटों से जीता।
दूसरा लीग मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी और सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी के मध्य आयुष क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया। सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता तथा क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवरों में 8 विकेट खोकर 243 रन बनाएं। जिसमें यशदीप अहलावत ने 61 रन तथा सूर्यांश यादव ने 49 रनों का योगदान दिया। सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में आदित्य चक्रवर्ती ने 4, समर्थ सेमवाल ने 2 विकेट और अंश जोशी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने अपने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाई,जिसमें आदित्य नैथानी ने 55 रन और समर्थ सेमवाल ने 22 रनो का योगदान किया। आयुष क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में जतिन शर्मा ने 3 विकेट और अमित ने 3 विकेट प्राप्त किए। यह मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी ने 92 रनो से जीता।
तीसरा लीग मैच देव संस्कृति विश्वविद्यालय और द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य MAMS क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने निर्धारित 40 ओवरों में 6 विकेट खोकर 309 रन बनाएं। जिसमें वासुदेव सिंह रावत ने 102 रन, उत्कर्ष ने 73 रन तथा अभय नयाल ने 56 रनों का योगदान दिया। द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में आर्यन धारीवाल ने 2 विकेट और हर्षित मेहरा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने 28 ओवर में अपने सभी विकेट खो कर 166 रन बना सकी,जिसमें हर्षित मेहरा ने 69 रन और भावेश ध्यानी ने 30 रनो का योगदान किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से गेंदबाजी में अभय नयाल ने 5 विकेट, नमन ने 2 विकेट और आयुष कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने 143 रनो से जीता।