22.4 C
Dehradun
Tuesday, May 14, 2024
Homeउत्तराखंडविश्व हिंदू परिषद बजरंग दल  द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल  द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल  द्वारा मानस मंदिर स्थित कार्यालय में सामाजिक समरसता हिंदू एकता के विषय को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।जिसमें सामाजिक समरसता के विषयों के साथ समाज में परिषद के कार्यकर्ताओं  की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित हो।

इस विषय के साथ बैठक का आयोजन हुआ जिसमें अन्य समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों में और गोर्खाली सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष पदम थापा जी को विश्व हिंदू परिषद महानगर संगठन मंत्री अमित कुमार वह विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत जी के द्वारा सम्मानित कर शॉल पहनाई गई

थापा जी द्वारा अपने जीवन में सामाजिक समरसता के लिए किए गए कई कार्यों का उल्लेख किया गया और इस क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के किए गए कार्यों की सराहना की गई गोष्ठी का शुभारंभ जिला सह मंत्री श्याम शर्मा जी के द्वारा सामाजिक समरसता का उल्लेख करने वाले गीत के साथ किया गया

 

 

उसके बाद सामाजिक समरसता के माध्यम से हिंदू समाज को एकजुट कर उसका मतदान का अधिकार उसके मान बिंदुओं की रक्षा के लिए लगे इस विषय को लिया गया विषय को लेते हुए वक्ताओं मे  बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने संत रविदास जी के जीवन परिचय हिंदू रक्षा के उनके पवित्र संकल्प जो की हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थे और मुगलकालीन समय में हुए हिंदू समाज पर बर्बर अत्याचार और हिंदू धर्म पर हो रहे खतरों का किस प्रकार मुकाबला इन महान संतों द्वारा किया गया इन विषय को सामने रखकर इस चर्चा को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा हिंदू समाज में विघटन को बढ़ाने में देश का अहित चाह रखने वाले तत्वों व उनका संरक्षण करने वाली राजनीतिक पार्टियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।

हिंदू समाज को विभाजित करके ब्राह्मण,क्षत्रिय,राजपूत, दलित,स्वर्ण  समुदाय का उल्लेख कर उनके मतदान के अधिकार को भी बांटने के भयंकर षड्यंत्र में लगे हुए हैं । जबकि यह शक्तियां जो देश में सदैव अराजकता और हिंदू माने बिंदुओं को आघात पहुंचाने का कारण रही ऐसी शक्तियां वर्तमान में राज्यों के होने वाले मतदान में पुनः एकत्रित हो रही है ।वह संगठित है और कालनेमि राक्षस का रूप में हिंदू समाज को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं। जबकि मानसिकता से वह देश में सर्वाधिक मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ाते हुए सक्रिय रहे। आज चिंता का विषय है इस पूरे देश का बहुसंख्यक हिंदू समाज आज वर्तमान राजनीति में अपने मान बिंदुओं की रक्षा के साथ पुनर्जीवित होने को प्रयासरत है। उसको जातिगत समीकरणों के चलते छल के साथ बांटने का प्रयास देश विरोधी, हिंदू धर्म विरोधी, अधर्मी ताकते कर रही हैं

हिंदू समाज आज इस देश में ऐसी सरकार के लिए पुनः प्रयासरत है। जो हिंदू मान बिंदुओं को जीवन मूल्यों को बचाने के लिए लगातार हिंदू समाज के साथ खड़ी रही। हमें अपने प्रयासों में गंभीरता लानी होगी हमारे प्रयास अवश्य सफल होंगे। हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा करने वाली सरकार ही इन राज्यों को मिलेगी ।

 

बैठक में प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा,  विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत, धर्म प्रसार प्रांत सह प्रमुख गिरिराज पाल,विभाग गौ रक्षा प्रमुख नरेंद्र चौहान,

गौ सेवा उपाध्यक्ष उषा रावत, महानगर सह मंत्री श्याम शर्मा, संयोजक ,आशीष बलूनी, अमन स्वेडिया , सेवा प्रमुख हरीश कोहली,अनूप सिंह, अखिल अग्रवाल नरेश प्रजापति,कुलदीप रोहिला, कुणाल शर्मा, राशिराम वर्मा, पंकज कुमार, मनीष त्यागी, विक्की मान, हिमांशु नेगी ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments