संयुक्त मई दिवस समारोह समिति देहरादून उत्तराखंड द्वारा मुख्य कार्यक्रम गांधीपार्क से रैली निकाल कर मई दिवस के शहीदों को श्रधांजलि दी । व आज प्रातः से ही विभिन स्थानों पर कार्यकतम किये ।
आज साँय 5:30 बजे से संयुक्त मई दिवस समारोह समिति देहरादून उत्तराखंड के बैनर तले सीटू , एटक , रक्षा , बैंक बीमा आंगनवाड़ी आशा वर्कर , भोजन माताओ , स्कूल कर्मचारियो , सहित निर्माण श्रमिको ने हिस्सेदारी की ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिब लेखराज ने कहा कि वर्तमान में मई दिवस ओर अधिक प्रासंगिक हो गया है क्योंकि मोदी सरकार द्वारा मजदूरों के 44 श्रम कानूनों में से 29 प्रभावशाली कानूनों को समाप्त कर उनके स्थान पर चार श्रम संहितायें बना कर संसद में पास कर दी गयी है और जो कि मालिको व पूंजीपतियों को मजदूरों का शोषण करने कि खुली छूट प्रदान करते है जिनमे न्यूनतम वेतन पर कोड , औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 , ट्रेड यूनियन अधिनियम , भविष्य निधि , राज्य कर्मचारी बीमा निगम , सहित 29 श्रम कानूनों को बदल कर चार श्रम संहितायें बनाई गई है जिनमे फिक्स टर्म एम्प्लॉयमेंट , 12 -12 घंटे काम वर्कमैन कम्पनशेषन , यूनियन बनाने के अधिकार , संस्थानों में औचक निरीक्षण पर रोक , इस्पेक्टर राज खत्म करने के नाम पर औद्योगिक संस्थानों को शोषण की खुली छूट इत्यादी श्रमिको के अधिकारों को समाप्त कर उन्हें गुलाम बनाने की ओर धकेल जा रहा है ।
इस मई दिवस पर जरूरी हो जाता हैकि मजदूर अपनी एकता को मजबूत करे और आर.एस.एस व भाजपा के मजदूरों को साम्प्रदायिकता के आधार पर उनकी एकता को तोड़ने के प्रयासों के खिलाफ मजदूरों की एकता मजबूत करना ओर अपने अधिकारों के लिए संघर्षो को आगे बढ़ाया जाएगा तभी सच्चे मायने में मई दिवस के मजदूरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर एटक के प्रांतीय महामन्त्री अशोक शर्मा ने कहा कि आज मजदूरों पर मोदी सरकार व प्रान्तों में भाजपा सरकारो द्वारा चौतरफा हमला किया जा रहा है । मजदूर डट कर मुकाबला करेंगे और
इस साम्प्रदायिक व घोर मजदूर विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगी । उन्होंने कहा कि देश मे महंगाई , भ्र्ष्टाचार ने आम मजदूरों का जीना मुहाल हो गया है ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र नेगी , एटक के प्रांतीय उपाध्यक्ष समर भंडारी , जगदीश कुकरेती , जगदीश चंद , किसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री गंगाधर नौटियाल , चित्रा ,भगवंत पयाल, राम सिंह भंडारी , अनिल कुमार , शिवा दुबे , मोनिका ने विचार व्यक्त किये , जलूस गांधीपार्क से शुरू हो कर राजपुर रोड , घण्टाघर , पलटन बाजार , राजा रोड , गांधी रोड , तहसील चौक , दर्शन लाल चौक , घण्टाघर , राजपुर रोड से होते हुए वापस गांधीपार्क में समाप्त हुआ ।
इस अवसर पर स्कूल कर्मचारी , दून वेष्ट मैनेजमेंट के कर्मचारी , चाय बागान के श्रमिक , रक्षा कर्मचारी , बैंक , बीमा , आशा आंगनवाड़ी, भोजनमाता , रोडवे कर्मचारी ,FRI, IMA मजदूर , औद्योगिक क्षेत्र लांघा रोड , सारा इंडस्ट्री के श्रमिक उपस्तिथ थे ।
इस अवसर पर विनय मत्तल , संजीव मवाल , दयाकिशन पाठक , पुरषोतम , प्रमोद पाठक , एस.एस.बिष्ट , अभिषेक भंडारी , तारानाथ पांडेय, हरीश कुमार , सोनू कुमार , सुखपाल , संजू कुमार , एस.एस.राणा , बच्चन सिंह , मंगरु सिंह , संजू सिंह , रामप्रसाद गुप्ता, नरेंद्र राणा , लक्ष्मी नारायण , मोहन सिंह , तिलक राज , सुधीर कुमार ,सुरेश रावत , बलबीर रावत , एस.एफ.आई के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा , शैलेन्द्र परमार , अमन कण्डारी , रामप्रसाद मिश्रा , अनिल गोस्वामी, दिनेश नौटियाल , संजय कुमार , विक्रम सिंह आदि भारी संख्या में वर्कर्स उपस्तिथ थे ।
इस अवसर पर लेखराज ने बताया कि आज प्रातः से ही सीटू द्वारा घर -घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर काम करने वाले वर्करों द्वारा झंडा रोहण किया गया और सभा की गई , लांघा रोड पर स्थित टाल ब्रोस , चायबागान , हथियारी पावर हाउस , डाकपत्थर बस स्टैंड पर चालक परिचालकों , ujvnl के सफाई कर्मचारी , ई रिक्शा वर्कर्स यूनियन सेलाकुई , न्यू लाइफ सेंटर स्कूल, गढ़वाल मंडल विकास निगम , कन्या गुरुकुल महाविद्यालय , ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन में पैकेज 1 में , मसूरी आदि क्षेत्रों में मई दिवस को मनाया गया