36.2 C
Dehradun
Thursday, May 16, 2024
Homeउत्तराखंडटिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थकों ने हजारों...

टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थकों ने हजारों की संख्या में शहर में रोड शो निकाला

टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थकों ने हजारों की संख्या में शहर में रोड शो निकाला जिसे समर्थकों ने “अंतिम प्रहार रैली” का नाम दिया । चकराता रोड स्थित विंदाल पुल से बॉबी पंवार की “अंतिम प्रहार रैली” में हजारों की संख्या में युवा , महिलाएं,बुजुर्ग,राज्य आंदोलनकारी एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी सम्मिलित हुए । दोपहर 12 बजे हजारों समर्थकों का हुजूम विंदाल पुल से घंटाघर,पलटन बाजार, राजा रोड, तहसील चोक ,दर्शन लाल चोक से होते हुए स्पोर्ट्स रेंजर्स ग्राउंड तक पहुंचा। बॉबी पंवार ने रेंजर्स ग्राउंड में समर्थकों को संबोधित भी किया। बॉबी पंवार ने कहा कि समय बहुत कम शेष है और “अपना बूथ,सबसे मजबूत” का संकल्प लेते हुए खुद को बॉबी पंवार मानते हुए वोट मांगे। बॉबी पंवार ने भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, महंगाई , पलायन,मूल निवास,भू कानून जैसे गंभीर मुद्दों पर समर्थकों से वोट मांगने की अपील की। बॉबी पंवार ने कहा कि “अंतिम प्रहार रैली” से दोनो राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी पूरी तरह धराशाई हो गए हैं और दून घाटी से लेकर यमुना घाटी, जौनपुर,जौनसार और सम्पूर्ण गढ़वाल की देवतुल्य जनता ने परिवर्तन का पूरा मन बनाते हुए हमें आश्रीवाद एवं सहयोग प्रदान करते हुए मतदान का भी विश्वास दिया है और हम पूर्णतः आश्वस्त हैं कि हम मैदान जीतेंगे। बॉबी पंवार की “अंतिम प्रहार रैली” में उत्तराखंड क्रांति दल, गौरव सेनानी मंच,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी,टिहरी किसान समिति, कोविड कर्मचारी संगठन ,राज्य निर्माण सेनानी संघ सहित कई संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिनमें पंकज व्यास, उत्तरा पंत बहुगुणा,टीकम राठौर ,रामपाल ,बिजेंद्र रावत पूर्व सैनिक महावीर राणा, मनवर सिंह रौथान , गिरीश जोशी , बीरेंद्र सिंह कंडारी , भरत सिंह रावत,श्याम सिंह राणा, सोबन सिंह रावत, कुलदीप नेगी, भोपाल चौधरी,मनोज ध्यानी, आरती राणा सहित बॉबी टीम से राम कंडवाल, भूपेंद्र कोरंगा,सुरेश सिंह, सुशील कैंतुरा, शैलेंद्र सिंह दानू,विशाल चौहान,बिट्टू वर्मा, धीरपाल बुटोला,युवराज सिंह,संजय सिंह,विनोद तोमर,मेहर राणा सहित हजारों समर्थक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments