34.2 C
Dehradun
Tuesday, May 14, 2024
Homeउत्तराखंडशिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मे विविधता में एकता थीम के साथ दो...

शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मे विविधता में एकता थीम के साथ दो दिवसीय शिवा फेस्ट 2024 का आयोजन

देहरादून आज दिनाक 26 और 27 अप्रेल को शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग सिहिनीवाला के प्रांगण मे विविधता में एकता थीम के साथ दो दिवसीय शिवा फेस्ट का विधिवत् रंगारंग कर्यकर्मो के साथ शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के वाइस चेयरमैन श्री अजय कुमार और कॉलेज के निदेशक डॉo प्रहलाद सिंह के द्वारा दीप जला कर किया. कॉलेज की छात्रोंओ के द्वारा वंदना की शान्दार एवं मनमोहक प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कॉलेज के छात्र अधिष्ठाता श्री सुरमधुर पंत ने सभी का शिवा फेस्ट में स्वागत किया. और इसको सफल बनाने को जोर दिया.
इसी क्रम में कॉलेज के वाइस चेयरमैन श्री अजय कुमार ने शिवा फेस्ट मे आये हुए सभी छात्रों, जजों और कॉलेज के समस्त टीचर,कर्मचारियों को कहा कि जीवन में हर दिन नया सीखने को हर छात्र को तत्पर रहते की आवस्यकता है.
कॉलेज के निदेशक डॉo प्रहलाद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आविस्कार करने की जिज्ञासा हर एक मे होनी चाहिये.

पहले दिन के कार्यक्रम मै संसकृतिक, डांस, दीवार पेंटिंग, फोटोग्राफी मे अपना हुनर दिखाया.
जिनमें से कुमाऊनी, पंजाबी, महराष्ट्रियन, साउथ इंडियन, वेस्टर्न, हिमांचलि, कश्मीरी डांस के द्वारा सानदार प्रस्तुति दी.
और छात्रों के द्वारा फूड स्टॉलो के माधयम से विभिन्न प्रकार के वयंजनो को परोसा गया.
आगंतुक जजों के द्वारा सभी कर्यकर्मो का बारीकी से अवलोकन किया गया.
जिसमें जजों के तौर में डॉo निधि चटर्जी, श्री तुषार चटर्जी की भूमिका अहम रही. और अन्त में डी जे नाईट का आयोजन किया गया जिसका छात्रों ने जमकर लुप्त उठाया.
इस अवसर पर फार्मासि के प्रिंसिपल डॉo श्यानतन मुखोपधाय, डीन आई कू ए सी के निदेशक डॉo कुलदीप पंवार, डीन रिसर्च डॉo सन्तोष जोशी, प्रोग्राम की सह संयोजक श्रीमती सबनम आरा, टीचर, कर्मचारी और छात्र छात्राऐ आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments