हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ अवसर पर बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है और शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए। श्री अग्रवाल ने वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान करें। इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद विकास तेवतिया, नगर निगम पार्षद तनु तेवतिया, प्रीति राठी, नवनीत, कुलदीप सिंह, अवनीश रावत, विरेंद्र रमोला पार्षद, गौतम राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।