उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार में कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम पहुंचकर शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज से आध्यात्मिक भेंट की।इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच कुंभ को दिव्य एवं भव्य बनाए जाने संबंधित विषयों पर वार्ता हुई।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ने संतों की भावनाओं का पूर्ण सम्मान करते हुए कुंभ का आयोजन किये जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपराओं का पालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है एवं कुंभ स्नान के समय संतो के शाही स्नान एवं श्रद्धालुओं के स्नान में तालमेल बनाया जाना जरूरी है।