अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आह्वान पर आज जनवादी महिला समिति ,कामगार यूनियन (सीटू) आंगनबाड़ी ,आशाऐं ,भोजन माताओँ ने आज राज्य सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन कर अपर सिटी मजिस्ट्रेट श्री मायादत्त जोशी के माध्यम प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ।
आज लगभग 1 बजे संयुक्त बैनर के तले जनवादी महिला समिति ,सीटू से सम्बंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका यूनियन,भोजन माता कामगार यूनियन ,उत्तराखण्ड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन सीटू के जिला कार्यालय में एकत्रित होकर घण्टाघर ,होते हुये राजपुर रोड़ ,गांधीपार्क ,सुभाष रोड़ पहुंचा जहाँ सचिवालय के समक्ष जलूस सभा में परिवर्तित हो गया ।
इस अवसर वक्ताओं ने कहा है कि कहा शासकवर्ग की कार्पोरेट एवं अमीरपरस्त नीतियों के कारण देश में दिनप्रतिदिन अमीरी गरीबी की खाई बढ़ गयी है ।बढ़ती ,मंहगाई बेरोजगारी ने जनता की हालात बदहाल कर दी है ,वक्ताओं ने कहा है कि हालात यह है कि देश 23 करोड़ आबादी नारकीय जीवन जीने के विवश है ,वक्ताओं भाजपा सरकार की साम्प्रदायिक ,कारपोरेट परस्त ,फूटपरसत तथा विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुटता के साथ संघर्ष चलाने का आह्वान किया है ।वक्ताओं ने महिलाओं के सवालों तथा उनके साथ हो रहे भेदभाव तथा हिंसाओं तथा आयेदिन महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की तथा इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एकजुटता के साथ जनता तथा महिलाओं के सवालों पर संघर्ष तेज करने पर बल दिया ।इस अवसर पीएम एवं सीएम के नाम 19 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित गया जिसमें संसद एवं विधायकाओं 33 प्रतिशत महिला आरक्षण हो ,महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसाओं पर रोक लगे ,महिलाओं के स्वालम्बन के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर ,चारों श्रम सहिताओं ,बिजली बिल वापस लेने ,सभी जरूरत परिवारों को खाध्य सुरक्षा हो ,समान काम के लिए समान वेतन , ,पति पत्नी के नाम पर संयुक्त जमीन का पट्टा ,बेतहाशा मंहगाई ,बेरोजगारी पर रोक लगे ,गलत ढ़ंग से फंसाऐ मानवाधिकार,राजनैतिक कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाऐ ,साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए अबिलम्ब धर्म एवं साम्प्रदायिक आधार पर घृणा की राजनीति बन्द हो ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा ,आशाओं का समुचित मानदेय तथा भोजन माताओं का मानदेय बढ़ाया जाऐ ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला समिति की प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,महामंत्री दमयंती नेगी ,आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की अध्यक्ष शिवादुबे ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री /सेविका कर्मचारी यूनियन की अध्यक्ष जानकी चौहान ,,भोजन माता कामगार यूनियन की महामंत्री मोनिका ,तथा सीआईटीयू के जिला महामन्त्री लेखराज आदि सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर नूरैशा अंसारी ,बिन्दा मिश्रा ,अनिता ,अंजली सुषमा ,जानकी निर्मला ,किरन आरती सीमा ,कान्ति, बबमालती, लक्ष्मी (महिला समिति),लक्ष्मी पन्त (आंगनबाड़ी),सुनीता चोहान ,कलावती णन्दौला ,रोशनी राणा ,लोकेश ,सलू ,अनीता मील संगीता (आशा),सुनीता ,बबीता, मालती सीमा ,ऊषा (भोजन माता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं