भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 की शाखा जैन मिलन पारस देहरादून द्वारा मासिक बैठक में बच्चों को प्रोतसाहित करने हेतु 3 वर्ग में एक ड्राइंग प्रोत्साहन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं जिसमे निम्न वर्ग के बच्चे भाग लेंगें ।
🖍️कक्षा – UKG तक ( क्रियोन्स कलर से)
✏️कक्षा 1st से 6th तक ( स्केच & पेंसिल कलर से)
🎨कक्षा 7th से 12th तक (वाटर कलर से)
सभी बच्चों को होली पर स्केच बनानी होगी एवं कलर करने होंगें।
ड्राइंग पेपर संस्था द्वारा दिया जाएगा तथा कलर सभी को अपने साथ घर से लाने होंगे।
संस्था के अध्यक्ष वीर अंकुर जैन एवं मंत्री वीर वीरेश जैन ने बताया कि बच्चो में कला के प्रति भाव जागृत हो और अपने त्योहारों के प्रति उनकी जागरूकता हो इसके लिए आने वाले होली पर्व थीम दी गयी हैं यह आयोजन किया गया हैं श्रेष्ट चित्र बनाने वाले बच्चो को हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय,तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा