भारतीय जनता पार्टी जहां पहुंची है वह हम जैसे कार्यकर्ताओं के कारण है, हमने पार्टी को अपना तन, मन दिया है और आवश्यकता पड़ने पर अपना रक्त भी |
विधायक विनोद चमोली ने आज धर्मपुर नगर मंडल देहरादून की कार्यसमिति में अपने राजनीतिक जीवन के संस्मरण साझा करते हुए कहा , कि एक समय था जब हम गिनती के कार्यकर्ता हुआ करते थे, संघर्ष के दिन थे ,हम लड़े , जीते और पार्टी आज यहां तक पहुंची |
चमोली ने बताया कि एक बार 1989 में हमें जिलाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी करनी थी हम केवल 12 कार्यकर्ता थे चारों और पुलिस और पीएसी लगी थी इसके बावजूद हम डीएम कार्यालय पर ताला लगाकर माने पुलिस ने मुझे इतना पीटा की लगातार खून बहता रहा और उपचार भी 3 घंटे बाद जाकर मिला जिस कारण आज भी जब तेज धूप में खड़ा होता हूं सिर दर्द हो जाता है |
चमोली ने कहा वे आज भी पार्टी में चौकीदार की भूमिका में है भाजपा के विरुद्ध जाने उसके खिलाफ बोलने वाले बड़े से बड़े और छोटे से छोटे कार्यकर्ता को टोकने से नहीं चूकते
धर्मपुर विधानसभा में अपने द्वारा किए गए विकास कार्यो को गिनाते हुए चमोली ने कहा कि 15 वर्षों से यह सीट भाजपा के पास नहीं थी उन्होंने महापौर रहते हुए इस सीट को अंगीकार किया और कांग्रेस से छीना।
इससे पूर्व कार्यसमिति को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया और आने वाले विधानसभा चुनाव का रोड मैप समझाया , उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं को मंडल के प्रत्येक घर के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचाने का आग्रह किया।
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना महामारी के समय कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार महानगर वासियों की सेवा की है उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर ,भोजन, सैनिटाइजर, मास्क, वितरित किया है , साथ ही हजारों यूनिट रक्त भी रक्तदान शिविर के द्वारा एकत्र किया है, उससे हमारे राजनीतिक दल का मूल चरित्र पता लगता है , हम विपक्षियों की तरह केवल राजनीति के लिए राजनीति नहीं करते अपितु हमारे लिए यह समाज की सेवा का माध्यम है |
कार्यसमिति में मुकेश सिंगल द्वारा प्रस्तुत किए गए राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन नवीन नौटियाल तथा समर्थन दिनेश सती द्वारा किया गया |
कार्यसमिति में भाजपा महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान , मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, मंत्री तृप्ता जाटव के साथ शमीम आलम, पूर्व पार्षद सुशील गुप्ता, पार्षद महिपाल धीमान, आलोक कुमार , राजकुमार कक्कड़, राजपाल, सुभाष बालियान, मुकेश रावत, अनिल सेमवाल, रविंद्र राज अरोड़ा, सरदार सोनू सिंह, हितेश शर्मा, वैजयंती माला, ममता बड़ौला, सरस्वती थपलियाल, आशी खान, शांति उनियाल ,उमा कपटियाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यसमिति में वरिष्ठ भाजपा नेता महेश्वर बहुगुणा का उनकी सेवाओं के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूर्व राज्यमंत्री श्री वीरेंद्र बिष्ट जी,माननीय विधायक श्री विनोद चमोली जी,महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट जी,महामंत्री श्री रतन सिंह चौहान जी,महानगर कोषाध्यक्ष श्री लच्छू गुप्ता जी, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल जी, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग भाटिया जी, महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री जावेद आलम जी, महानगर मंत्री एवं मण्डल प्रभारी श्रीमती तृप्ता जाटव जी,मण्डल अध्यक्ष श्री संदीप मुखर्जी जी, मंडल महामंत्री मुकेश सिंघल जी, दिनेश सती जी मंडल सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम अरोड़ा, पूर्व पार्षद सुशील गुप्ता, पार्षद महिपाल धीमान, आलोक कुमार , राजकुमार कक्कड़, राजपाल, सुभाष बालियान, मुकेश रावत, अनिल सेमवाल, विनय बंसल, रविंद्र राज अरोड़ा, अनिल गुप्ता जी, सरदार सोनू सिंह, नवीन नौटियाल, हितेश शर्मा, संजय, सूरज खत्री, वैजयंती माला, ममता बड़ौला, सरस्वती थपलियाल, आशी खान, शांति उनियाल ,उमा कपटियाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यसमिति में वरिष्ठ भाजपा नेता महेश्वर बहुगुणा का उनकी सेवाओं के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।



