23.2 C
Dehradun
Friday, March 14, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडफुलेत में हुये वाहन हादसे के घायलों का हाल जानने के लिए...

फुलेत में हुये वाहन हादसे के घायलों का हाल जानने के लिए दून मेडिकल कॉलेज पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

मालदेवता से लगभग 13-14 किमी की दूरी पर फुलेत के पास अभी अभी हुई वाहन दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जानने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तक़रीबन 10 बजे राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पहुँचे। इस दौरान डॉ एन एस खत्री तथा डॉ के सी पंत उपस्थित रहे.

 

कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि घायलों क़ो उचित ईलाज दिया जाय तथा गंभीर मरीजों क़ो यथाआवश्यकता हायर सेंटर भेजा जाय. इस पर चिकित्सकों ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि महादेव भट्ट जिनके सिर में गंभीर चोट आई है उन्हें जौलीग्रांट रेफर किया गया है।

 

घायलों में कीड़ी देवी तथा केशव क्यारा से तथा प्रियांशी पुत्री राजेन्द्र, कविता देवी पत्नी दिनेश, मंजू पत्नी राजेन्द्र भट्ट, महादेव पुत्र खिलानन्द, प्रियांशु पुत्र दिनेश भट्ट, राजेन्द्र खिलानंद, सहदेव पुत्र खिलानंद, आनंदी पत्नी खिलानन्द एवं रजनी पत्नी सुरेन्द्र भट्ट सिमियारी के रहने वाले ग्रामीण हैं।

 

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनुज कौशल, सिमियारी के प्रधान दीपक भट्ट भी उपस्थित रहे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments