आज महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य रात्रि से ही श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं का तांता लग गया था मध्य रात्रि 12:00 बजे के आसपास भगवान श्री टपकेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक 108 महंत श्री कृष्णागिरी जी महाराज व दिगंबर भरतगिरी जी महाराजद्वारा किया गया जिसके पश्चात समस्त गुरुजनों व समस्त सेवादल परिवार ने उत्तराखंड में अभी आई आपदा में मृतक को अपनी श्रद्धांजलि दी वह भगवान भोलेनाथ जी से प्रार्थना की कि वह सभी मृतकों को शांति प्रदान करें वह उनके परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की सहनशीलता प्रदान करें । इसके पश्चात मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं का ताता मंदिर में लग गया था हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान का जलाभिषेक कर मनोकामना इच्छा पूर्ति के लिए प्रार्थना की । रात्रि होने तक श्रद्धालुओं का ताता निरंतर जारी था । मुख्य रूप से उत्तराखंड मुख्य सचिव ओम प्रकाश जी, उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, विधायक गणेश जोशी , स्वराज विद्वान व जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव आदि ने भगवान का विशेष रूप से पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । मंदिर की ओर से प्रकाश गिरी , रवि गिरी जी, राजपाल गिरी जी ,सोहन गिरी जी, अजय गिरी जी आदि साधु संतों ने विशेष सहयोग दिया । सेवा दल की ओर से व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से चलाने हेतु अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महेश खंडेलवाल ,अनुज गुप्ता योगेश ,मनमोहन जयसवाल ,मनीष महेंद्रु ,देवेंद्र साहनी व विनोद सर वालिया आदि समस्त सेवा दल के सदस्यों ने अपना समय प्रदान कर व्यवस्थाओं को सुचारू किया । कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आज सेवा दल ने एक मिसाल कायम की जिसमें सेवा दल ने मंदिर प्रांगण में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क उपलब्ध कराएं और उसके अलावा हर घंटे पश्चात मंदिर में सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई थी ।