Homeउत्तराखंडआम आदमी सेना ने आज मुख्यमंत्री के घर तक स्कूलों की फीस...

आम आदमी सेना ने आज मुख्यमंत्री के घर तक स्कूलों की फीस 50 % कटौती को लेकर मार्च निकाला

आम आदमी सेना ने आज मुख्यमंत्री के घर तक स्कूलों की फीस 50 % कटौती को लेकर मार्च निकाला आम आदमी सेना उत्तराखण्ड सरकार से मांग की की अभिभवकों के काम नोकरी अब कुछ बचा नही है carona काल ने लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब करदी है वो अपना घर तक नही चला पा रहे है। स्कूलों की इतनी फीस केसी दे नगये । आम आदमी सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष गुलिस्ता ख़ानम ,आम आदमी सेना उपाध्यक्ष दयाराम भाटी एव महासचिव मनोज जिंदल ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुहे बोला सरकार स्कूल माफिया की बीच मे साठगाँठ है इस लिए सरकार चाहती है अभिभवकों पर दबाव डाला जाये फीस देने पर आम आदमी सेना महिला मोर्चा देहरादुन चेतना खत्री जिला अध्यक्ष ने भी बड़ा आरोप लगा ते हुहे । बोला कि स्कूलों में नेता की काली कमाई का मोटा पैसा लगा है । इस लिए स्कूल मालिक और नेता मिलकर अहभिभावक को लूट रहे है। और बच्चों और उन के माता पिता को ब्लैक मेल किया जा रहा है कभी स्कूल में एंट्री रोक ने पर तो कभी TC ना देने पर परन्तु आम आदमी सेना ने अहभिभावक को विस्वाश दियाला की आम आदमी सेना इस मुद्दे पर सरकार से आर पार पर लडे गी। आम आदमी सेना की जिला अध्यक्ष मारकंडेय राय ने खुला चलेंज दिया मुख्यमंत्री को आम आदमी सेना उत्तराखण्ड इस मुद्दे को रोड से डोर तो डोर तक ले जाएगी और 2022 का चुनावी मुदा बनाये गी ओर BJP सरकार को चुनाव में लोगो को हिसाब देना पड़े गा हरिद्वार जिला सचिव डीपी सिंह, राजेंदर सिंह, मार्सल, पोल , आम आदमी सेना महिला मोर्चा से कोनिका मीडिया प्रवक्ता ओर समरीन, आफताब, साकिर, नासरीन मलीक, Dr शहनवाज ,लविवर्मा, राशिद मंसूरी, सैकड़ो कार्यकर्ता मार्च में मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments