कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी ने उनका हमेशा मार्गदर्शन किया है तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए वे अपने विभागों के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी का मार्गदर्शन उनको बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है। इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री ने प्रण लिया कि वे कम- से -कम समय में अधिक- से -अधिक काम करने का प्रयास करेंगे तथा विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे