Homeउत्तराखंडविधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता विपुल सैनी के...

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता विपुल सैनी के संग समीक्षा बैठक की।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी के संग समीक्षा बैठक की।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 5 करोड रुपये की लागत से 5 किलोमीटर रायवाला प्रतीत नगर सम्पर्क सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली, वहीं श्री अग्रवाल ने सड़क के दोनों ओर नालियां बनाकर सड़क को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की विशेष सहायतित योजना के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लगभग 13 करोड रुपये की लागत से 70 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण कार्य की प्रगति को लेकर भी अधिकारी से चर्चा की।जिस पर अधिशासी अभियंता ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि इस योजना से रेलवे रोड, देहरादून रोड, श्यामपुर बाईपास, पशुलोक विस्थापित, रायवाला विस्थापित, इंदिरानगर विस्थापित, श्यामपुर गढी, रूषा फार्म, आईडीपीएल, 20 बीघा सहित अन्य मोटर मार्गो का नवीनीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एक करोड़ 40 लाख 38 हजार रुपये की लागत से हरिपुर कला (प्रेम विहार कॉलोनी) में लगभग 3 किलोमीटर की सड़कों के मरम्मत एवं सुधार कार्य एवं एक करोड़ 54 लाख 27 हजार रुपए की लागत से ग्राम सभा श्यामपुर में वार्ड संख्या 5 के अंतर्गत 3.5 किलोमीटर सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया सम्बंधित प्रगति पर अधिशासी अभियंता से जानकारी ली।जिस पर अधिकारी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया इस
सप्ताह ही पूर्ण कर ली जाएगी जिसके तुरंत बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिये जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं एस्टीमेट के अनुरूप निर्धारित मानक व गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का इस्तेमाल हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments