हिंदुस्तान मेडिकल एक्सीलेंस अवॉर्ड” कार्यक्रम में स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को पुरस्कार प्रदान करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
देहरादून, 30 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित एक निजी होटल में हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित “हिंदुस्तान मेडिकल एक्सीलेंस अवॉर्ड” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। डॉक्टर, नर्स एवं स्वास्थ्यकर्मी अदृश्य संरक्षकों की तरह दिन-रात बिना किसी भेदभाव के मरीजों की सेवा करते हैं, उनके कष्ट कम करते हैं और उनके जीवन में आशा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे महामारी हो, प्राकृतिक आपदा हो या कोई अन्य संकट—हर परिस्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों ने अदम्य साहस, समर्पण और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई है, जो अत्यंत प्रेरणादायक है।
मंत्री जोशी ने कहा कि आज सम्मानित की जा रही प्रतिभाएं न केवल कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने वाले आदर्श नागरिक भी हैं। आपकी विशेषज्ञता, संवेदनशीलता और सेवा-भाव ने अनगिनत परिवारों को नया जीवन और नई उम्मीद दी है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक सुलभ, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचें तथा चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर संसाधन एवं सुरक्षित कार्य-पर्यावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को भी बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित करने की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से सेवा-भाव, समर्पण और उत्कृष्टता को प्रोत्साहन मिलता है।



