*सुबह की बड़ी ख़बरें……………….*
➡️लखनऊ- बांग्लादेशी बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़,डीसीपी क्राइम की टीम,चिनहट पुलिस से मुठभेड़,मल्हौर के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली,रूबिल,आलम उर्फ अलीम बदमाश को पकड़ा,5 से 7 की संख्या में थे बांग्लादेशी बदमाश,बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार,मुठभेड़ में सिपाही रिंकू के हाथ में लगी गोली,सिपाही और घायल बदमाशों को कराया भर्ती,मल्हौर थाना इलाके में बदमाशों से हुई मुठभेड़।
➡️लखनऊ- खीरी जिले में 12 वरिष्ठ IPS की तैनाती की,20 IPS अफसरों को 13 जिलों में लगाया गया,IPS अफसरों को पश्चिम के 13 जिलों में लगाया गया,बरेली, मेरठ, बहराइच, गाजियाबाद, शामली में भेजा गया,
पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, अमरोहा जिले में भेजा गया,शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर में विशेष तैनाती।
➡️लखनऊ- पुलिस विभाग में 18 अक्टूबर तक अवकाश रद्द,संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रमों को देखते हुए फैसला,त्योहारों को भी देखते हुए पुलिस कर्मियों के अवकाश रद्द,प्रदेश के सभी जिलों को जारी किया गया आदेश,विषम परिस्थिति में लखनऊ मुख्यालय से मिलेगा अवकाश,अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जारी किया आदेश।
➡️लखनऊ- यूपी STF का फर्जी आईपीएएस अधिकारी गिरफ्तार,अधिकारी बनकर ठगी करता था विपिन कुमार चौधरी,यूपी एसटीएफ की टीम ने ठग को किया गिरफ्तार,यूपी के कौशाम्बी जिले का रहने वाला है आरोपी,
STF ने प्रयागराज से फर्जी अधिकारी को पकड़ा।
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ के आज के कार्यक्रम,आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे सीएम योगी,अंत्योदय कार्ड धारकों को वितरण करेंगे कार्ड,कोविड प्रबंधन पर ITI कानपुर में पुस्तक विमोचन,आज लोकभवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन।
➡️मेरठ- इंटीरियर डिजाइनर अमित सुसाइड केस का मामला,अमित की पत्नी पिंकी की अस्पताल में मौत,सुसाइड के बाद ससुर ने किया था हमला,कई दिन से जिंदगी-मौत से जूझ रही थी पिंकी,पिंकी के हमले मामले में ससुर को भेजा है जेल,रामकिशन बंसल पर पिंकी की हत्या का आरोप,रामकिशन का दामाद केरल में है आईपीएस।
➡️एटा- स्क्रैप चोरी करने वाले गैंग का हुआ खुलासा,निर्माणाधीन सरकारी संस्थानों में स्क्रैप चोरी करते थे,सरकारी बिल्डिंग,पुल से भी स्क्रैप चोरी करते थे,पुलिस ने आरोपियों के पास से पिकअप किया बरामद,चोरी की गई स्क्रैप, 3 तमंचे कारतूस,22 हजार कैश बरामद,पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भेजा जेल,देहात कोतवाली क्षेत्र के रामपुर घनश्यामपुर से पकड़ा।
➡️मुजफ्फरनगर- चौकीदारों की इंस्पेक्टर साहब ने की बेइज्जती,अपराध मीटिंग में चौकीदारों को जमीन पर बैठाया,मंसूरपुर कोतवाली प्रभारी हैं मुकेश कुमार गौतम,अपराधियों की जनकरी के लिए बुलाई थी मीटिंग,थाने में जमीन पर बैठाने की वीडियो हुआ वायरल,मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर कोतवाली का मामला।
➡️अम्बेडकरनगर- जिले में आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम आज,राज्यसभा सांसद संजय सिंह होंगे शामिल,11 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे संजय सिंह,12 बजे आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित,जलालपुर में आज है आप की जनसभा।
➡️ग्रेटर नोएडा- बदमाशों ने व्यक्ति को कार में बैठाकर लूटा,व्यक्ति के एटीएम से निकलवाए 20 हजार रुपए,विरोध करने पर पेचकस मारकर किया घायल,अस्पताल में दवाई लेने आया था व्यक्ति,ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना इलाके की घटना।
➡️अमेठी- प्रसूता को खून चढ़ाने के दौरान मौत का मामला,गलत तरीके से ऑपरेशन कर खून चढ़ाने का आरोप,स्वास्थ्य विभाग की टीम नर्सिंग होम पहुंची,मौत के मामले में जांच करने पहुंची टीम,अमेठी के न्यू सिटी नर्सिंग होम का मामला।
➡️अमरोहा- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी आज आएंगे अमरोहा,आशीर्वाद पथ सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे,बड़ी तादाद में किसान, मजदूर कार्यक्रम में पहुंचेंगे,रजबपुर क्षेत्र में होगी जयंत चौधरी की जनसभा।
➡️हरदोई- नाबालिग किशोरी को युवक ने दबोचा,किशोरी के चिल्लाने पर युवक मौके से फरार,पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,मल्लावां थाना क्षेत्र के शाहपुर हरैया का मामला।
➡️लखीमपुर- लखीमपुर में किसानों की मौत का मामला,मामले में मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा जेल में,क्वारंटाइन बैरक में आशीष को रखा गया,आज पुलिस कस्टडी के लिए होगी सुनवाई।
➡️मेरठ- जिले में डेंगू के 29 नये मरीज मिले,अब तक डेंगू के मरीज 700 के पार,डेंगू के जिले में 224 एक्टिव मरीज हैं,एक महीने में डेंगू के 723 मरीज मिले।



