चोट के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे और वो मेलबर्न टेस्ट के बाद टीम से जुड़े थे भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. दोनों टीमों की कोशिश सिडनी में 7 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी. इस मैच से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी मैदान पर वापसी करेंगे. दरअसल आईपीएल (IPL 2020) के दौरान चोटिल होने की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे, वहीं शुरुआती दो टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे.