23.2 C
Dehradun
Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंडकांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई कार्यकर्ता

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई कार्यकर्ता

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी शकील अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल की उपस्थिति में इन नेताओं ने भाजपा में अपनी आस्था प्रकट की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विनय गोयल ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं त्रिवेन्द्र् सिहं रावत की डबल ईंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के नारे को धरातल पर वास्तविक रूप में चरितार्थ किया जा रहा है तथा गरीब कल्याण की सभी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के क्रियान्वित किया जा रहा है और उसका सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा है। इसी कारण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और अलपसंख्यक समाज भी तेजी से भाजपा की ओर आकर्षित होकर इसकी सदस्यता ले रहा है।
महानगर संयोजक मंसूर खान के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर सह संयोजक अब्दुल कादिर की पहल पर शाहनवाज खान शाहबाज खान मोहम्मद अयूब अमीर आलम खान अमिन,नंदादेवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के संजीव कुमार, सुबोध चंद्र, अशोक कुमार, राजेश सिंह ,मोइनुद्दीन शफी मोहम्मद अनीस मोहम्मद असलम मोहम्मद रियाज मोहम्मद सिराज मोहम्मद अमन अमीर आलम खान अमीन फैसल सिराज आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments