धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने देहराखास वार्ड 72 के ब्लॉक 52 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भंडारी द्वारा अवगत कराया गया कि जो सड़क निर्माण कार्य हुआ है उसमें हमारे मकान के सामने का पानी रूक रहा है।
इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए चमोली द्वारा ठेकेदार को तलब किया गया और वहां उक्त सड़क को ठीक करने के साथ ही उनको हिदायत दी गई कि इस कार्य को ठीक किया जाये व अन्य निर्माण कार्यों में अनियमित्ता न बरती जाए अन्यथा उनका भुगतान रोक दिया जायेगा। इस अवसर पर देहराखास ब्लॉक 52 के निवासियों के साथ ही वार्ड 72 के पार्षद आलोक कुमार के साथ ही ब्लॉक 52 की उपाध्यक्ष सरोज उप्रेती, महामंत्री रणजीत कुमार चाचरा, महामंत्री रविन्द्र राज अरोडा, मीडिया प्रभारी संजय पाण्डे, कोषाध्यक्ष भजन सिंह नेगी के साथ ही अन्य क्षेत्रवासी भी मौजूद थे।